Skip to main content

diabeteshealth, eye care, आंखों की देखभाल, मधुमेह, स्वाेस्य् Diabetic Retinopathy

जानें, डायबिटीज़ आपकी आँखों को कैसे प्रभावित कर सकता है?
जब मनुष्य के शरीर में जरूरत के अनुसार इंसुलिन हार्मोन नहीं बनता है, तो डायबिटीज़ की समस्या होती है। ऐसा तब भी होता है जब इंसुलिन बनता है लेकिन अपना काम ठीक से नहीं कर पाता है, ऐसे में व्यक्ति डायबिटीज़ से पीड़ित होता है और पहले की तरह कार्बोहाइड्रेट और शुगर नहीं ले सकता है। दुनिया भर में बहुत से लोग डायबिटीज़ से पीड़ित हैं।
यह बच्चों में भी होता है, पर बच्चों में यह बहुत कम होता है जब कि युवा लोगों में शुगर होना आम बात है। यह किसी व्यक्ति के डायबिटीज़ होने का पता चल जाता है तो उसे डॉक्टर की सलाह का ठीक तरह से पालन करना चाहिए।
इसके साथ ही उसे नियमित रूप से नेत्र विशेषज्ञ से भी संपर्क करना चाहिए। आप सोचेंगे कि डायबिटीज़ का आँखों के डॉक्टर से क्या मतलब है, लेकिन शायद आप नहीं जानते कि डायबिटीज़ आँखों को कैसे प्रभावित करती है, आइये हम बताते हैं।
आपके रक्त में शुगर के अधिक होने से ना केवल आँखों पर प्रभाव पड़ता है बल्कि यदि सही से ध्यान नहीं दिया जाये तो आप अंधे भी हो सकते हैं। इसलिए, हम आपको बता रहे हैं कि डायबिटीज़ आपकी आँखों को कैसे खराब कर सकता है।

1. डायबेटिक रेटिनोपैथी:


डायबेटिक रेटिनोपैथी आँखों की एक खतरनाक बीमारी है। रेटि यह ना की रुधिर वाहनियों को प्रभावित करता है, इससे ये ब्लॉक होकर या लीक होकर आपकी नजर को खराब कर सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

Brain disease information (मस्तिक रोग एक जानकारी)

https://betterhealthpeople.blogspot.in http://pepsi-ignitedminds.blogspot.in http://educationheadquarter.blogspot.in

Blockage in failopian tube ,क्‍यों ब्‍लॉक हो जाती हैं फैलोपियन ट्यूब

क्‍यों ब्‍लॉक हो जाती हैं फैलोपियन ट्यूब और क्‍या पड़ता है इसका असर ? सेक्‍स लाइफ का आनंद और गर्भधारण करना चाहती हैं लेकिन सब कुछ ठीक नहीं है ? नियमित माहवारी के बावजूद आपको नहीं पता कि आप गर्भधारण क्‍यों नहीं कर पा रहीं हैं ? इसका कारण ब्‍लॉक्‍ड यानि बंद ट्यूब्‍स हो सकती हैं। ब्‍लॉक्‍ड ट्यूब्‍स का मतलब है कि फैलोपियन ट्यूब में कोर्द दिक्‍कत है। ट्यूब की संरचना जैसे मार्ग से गर्भाश्‍य और अंडाश्‍य जुड़ा होता है जिसे फैलोपियन ट्यूब कहा जाता है। गर्भधारण करने के लिए फैलोपियन ट्यूब अहम भूमिका निभाती हैं। अगर आपकी फैलापियन ट्यूब्‍स ब्‍लॉक हैं तो स्‍पर्म , अंडाशय तक नहीं पहुंच पाते हैं और इस तरह आपको गर्भधारण करने में दिक्‍कत आती है। अगर आपकी मा‍हवारी भी नियमित है और आप गर्भधारण करने के लिए स्‍वस्‍थ हैं लेकिन आपकी फैलोपियन ट्यूब्‍स ब्‍लॉक है तो आपको प्राकृतिक तरीके से गर्भधारण करने में समस्‍या आती है। ट्यूब्‍स क्‍यों हो जाती हैं ब्‍लॉक ? गायनेकोलॉजिस्‍ट की मानें तो ट्यूब्‍स के ब्‍लॉक होने के पीछे तीन मुख्‍य कारण होते हैं। ये कारण हैं इंफेक्‍शन , एंडोमेट्रियोसिस और सर्जरी। इन त...

यूरोलॉजी (Urology), prostate (प्रोस्टेट), मूत्ररोग Kidney problems( किडनी/पथरी समस्या )

Common Urologic Problems Benign Prostatic Hyperplasia (Issues in BPH:  https://betterhealthpeople.blogspot.in For more Detail Call : https://betterhealthpeople.blogspot.in