पढ़िये क्या
है अर्थराइटिस के दर्द का इलाज
अर्थराइटिस
यानी गठिया एक दर्द भरी बीमारी है जो ना केवल बजुर्गो को ही बल्कि युवाओं को भी
अपनी चपेट में ले रही है।
अर्थराइटिस
की बीमारी अगर भयंकर नहीं है तो इससे पैदा होने वाले दर्द को प्राकृतिक चीजों से
भी ठीक किया जा सकता है। अगर आपको अर्थराइटिस है तो आपके लिये यह जानना बेहद जरुरी
है कि इससे बचने के लिये आपको अपना वजन कम करना होगा नहीं तो यह सीधे जोड़ों पर
असर डालती है।
क्या आप जानते हैं कि अर्थराइटिस के दौरान कौन कौन से आहार खाने से बचना
चाहिये? अगर आपको अर्थराइटिस है तो टमाटर, बैंगन, आलू और मिर्च
आदि का सेवन ना करें नहीं तो दर्द बढ़ सकता है।
अर्थराइटिस यानी
गठिया एक दर्द भरी बीमारी है जो ना केवल बजुर्गो को ही बल्कि युवाओं को भी अपनी
चपेट में ले रही है।
अर्थराइटिस की बीमारी
अगर भयंकर नहीं है तो इससे पैदा होने वाले दर्द को प्राकृतिक चीजों से भी ठीक किया
जा सकता है। अगर आपको अर्थराइटिस है तो आपके लिये यह जानना बेहद जरुरी है कि इससे
बचने के लिये आपको अपना वजन कम करना होगा नहीं तो यह सीधे जोड़ों पर असर डालती है।
क्या आप जानते हैं
कि अर्थराइटिस के दौरान कौन कौन से आहार खाने से बचना चाहिये? अगर आपको अर्थराइटिस
है तो टमाटर, बैंगन, आलू और मिर्च आदि का सेवन ना करें नहीं तो दर्द बढ़ सकता है।
रिसर्च के अनुसार
वेजिटेबल ऑयल जिसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड होता है वह अर्थराइटिस के लक्षणों को बढ़ा सकता है। एक शोध
में पता चला है कि rheumatoid arthritis को विटामिन सी की कमी से भी जोड़ा जा सकता है।
दिनभर में छोटी
मात्रा में विटामिन सी की 500 मिलीग्राम की कुल खुराक आवश्यक है, जो कि गठिया के दर्द में लाभदायक होगी।
जूस, जिसमें बीटा-कैरोटीन और कॉपर आदि होते हैं वो
एंटी इंफ्लेमेटरी तत्वों से भरे होते हैं। आपको अगर अर्थराइटिस है तो पाइनएप्पल
का जूस नियमित रूप से पीना ना भूलें। इसके अलावा इपसोम सॉल्ट, से नहाना ना भूलें क्योंकि इसमें मैग्नीशियम सल्फेट
होता है, जिससे शरीर के दर्द में काफी आराम मिलता है।
शरीर को आहार दृारा
मैग्नीशियम उच्च मात्रा में नहीं प्राप्त हो पाता इसलिये अगर आप इपसोम सॉल्ट
को गरम पानी में मिला कर नहाएंगी, तो आपकी त्वचा दृारा उस नमक जो भी मैग्नीशियम होगा, वह सोख लिया जाएगा।
इससे जो गर्माहट
मिलेगी वह शरीर में रक्त संचार बढ़ा कर सूजन को कम करेगी तथा मसापेशियों को आराम
पहुंचाएगी। इसके अलावा आपको स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करनी चाहिये, जो कि आपके शरीर के
लिये अच्छा होता है।
English
summary
पढ़िये क्या
है अर्थराइटिस के दर्द का इलाज
Arthritis
is a painful disease sometimes serious; however, it is rarely fatal. While
arthritis can't be healed except through surgery, the pain and discomfort can
be managed.
Comments
Post a Comment