Skip to main content

पढ़‍िये क्‍या है अर्थराइटिस के दर्द का इलाज Arthritis (आर्थ्राइटिस) Gathiya (गठिया),

पढ़‍िये क्‍या है अर्थराइटिस के दर्द का इलाज
अर्थराइटिस यानी गठिया एक दर्द भरी बीमारी है जो ना केवल बजुर्गो को ही बल्‍कि युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है।
अर्थराइटिस की बीमारी अगर भयंकर नहीं है तो इससे पैदा होने वाले दर्द को प्राकृतिक चीजों से भी ठीक किया जा सकता है। अगर आपको अर्थराइटिस है तो आपके लिये यह जानना बेहद जरुरी है कि इससे बचने के लिये आपको अपना वजन कम करना होगा नहीं तो यह सीधे जोड़ों पर असर डालती है।
क्‍या आप जानते हैं कि अर्थराइटिस के दौरान कौन कौन से आहार खाने से बचना चाहिये? अगर आपको अर्थराइटिस है तो टमाटर, बैंगन, आलू और मिर्च आदि का सेवन ना करें नहीं तो दर्द बढ़ सकता है।
Bottom of Form
अर्थराइटिस यानी गठिया एक दर्द भरी बीमारी है जो ना केवल बजुर्गो को ही बल्‍कि युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है।
अर्थराइटिस की बीमारी अगर भयंकर नहीं है तो इससे पैदा होने वाले दर्द को प्राकृतिक चीजों से भी ठीक किया जा सकता है। अगर आपको अर्थराइटिस है तो आपके लिये यह जानना बेहद जरुरी है कि इससे बचने के लिये आपको अपना वजन कम करना होगा नहीं तो यह सीधे जोड़ों पर असर डालती है।

क्‍या आप जानते हैं कि अर्थराइटिस के दौरान कौन कौन से आहार खाने से बचना चाहिये? अगर आपको अर्थराइटिस है तो टमाटर, बैंगन, आलू और मिर्च आदि का सेवन ना करें नहीं तो दर्द बढ़ सकता है।

रिसर्च के अनुसार वेजिटेबल ऑयल जिसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड होता है वह अर्थराइटिस के लक्षणों को बढ़ा सकता है। एक शोध में पता चला है कि rheumatoid arthritis को विटामिन सी की कमी से भी जोड़ा जा सकता है।
दिनभर में छोटी मात्रा में विटामिन सी की 500 मिलीग्राम की कुल खुराक आवश्यक है, जो कि गठिया के दर्द में लाभदायक होगी।
जूस, जिसमें बीटा-कैरोटीन और कॉपर आदि होते हैं वो एंटी इंफ्लेमेटरी तत्‍वों से भरे होते हैं। आपको अगर अर्थराइटिस है तो पाइनएप्‍पल का जूस निय‍मित रूप से पीना ना भूलें। इसके अलावा इपसोम सॉल्‍ट, से नहाना ना भूलें क्‍योंकि इसमें मैग्‍नीशियम सल्‍फेट होता है, जिससे शरीर के दर्द में काफी आराम मिलता है।


शरीर को आहार दृारा मैग्‍नीशियम उच्‍च मात्रा में नहीं प्राप्‍त हो पाता इसलिये अगर आप इपसोम सॉल्‍ट को गरम पानी में मिला कर नहाएंगी, तो आपकी त्‍वचा दृारा उस नमक जो भी मैग्‍नीशियम होगा, वह सोख लिया जाएगा।
इससे जो गर्माहट मिलेगी वह शरीर में रक्‍त संचार बढ़ा कर सूजन को कम करेगी तथा मसापेशियों को आराम पहुंचाएगी। इसके अलावा आपको स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करनी चाहिये, जो कि आपके शरीर के लिये अच्‍छा होता है।

English summary

पढ़‍िये क्‍या है अर्थराइटिस के दर्द का इलाज

Arthritis is a painful disease sometimes serious; however, it is rarely fatal. While arthritis can't be healed except through surgery, the pain and discomfort can be managed.



Comments

Popular posts from this blog

Brain disease information (मस्तिक रोग एक जानकारी)

https://betterhealthpeople.blogspot.in http://pepsi-ignitedminds.blogspot.in http://educationheadquarter.blogspot.in

Blockage in failopian tube ,क्‍यों ब्‍लॉक हो जाती हैं फैलोपियन ट्यूब

क्‍यों ब्‍लॉक हो जाती हैं फैलोपियन ट्यूब और क्‍या पड़ता है इसका असर ? सेक्‍स लाइफ का आनंद और गर्भधारण करना चाहती हैं लेकिन सब कुछ ठीक नहीं है ? नियमित माहवारी के बावजूद आपको नहीं पता कि आप गर्भधारण क्‍यों नहीं कर पा रहीं हैं ? इसका कारण ब्‍लॉक्‍ड यानि बंद ट्यूब्‍स हो सकती हैं। ब्‍लॉक्‍ड ट्यूब्‍स का मतलब है कि फैलोपियन ट्यूब में कोर्द दिक्‍कत है। ट्यूब की संरचना जैसे मार्ग से गर्भाश्‍य और अंडाश्‍य जुड़ा होता है जिसे फैलोपियन ट्यूब कहा जाता है। गर्भधारण करने के लिए फैलोपियन ट्यूब अहम भूमिका निभाती हैं। अगर आपकी फैलापियन ट्यूब्‍स ब्‍लॉक हैं तो स्‍पर्म , अंडाशय तक नहीं पहुंच पाते हैं और इस तरह आपको गर्भधारण करने में दिक्‍कत आती है। अगर आपकी मा‍हवारी भी नियमित है और आप गर्भधारण करने के लिए स्‍वस्‍थ हैं लेकिन आपकी फैलोपियन ट्यूब्‍स ब्‍लॉक है तो आपको प्राकृतिक तरीके से गर्भधारण करने में समस्‍या आती है। ट्यूब्‍स क्‍यों हो जाती हैं ब्‍लॉक ? गायनेकोलॉजिस्‍ट की मानें तो ट्यूब्‍स के ब्‍लॉक होने के पीछे तीन मुख्‍य कारण होते हैं। ये कारण हैं इंफेक्‍शन , एंडोमेट्रियोसिस और सर्जरी। इन त...

यूरोलॉजी (Urology), prostate (प्रोस्टेट), मूत्ररोग Kidney problems( किडनी/पथरी समस्या )

Common Urologic Problems Benign Prostatic Hyperplasia (Issues in BPH:  https://betterhealthpeople.blogspot.in For more Detail Call : https://betterhealthpeople.blogspot.in