क्यों ब्लॉक हो जाती हैं फैलोपियन ट्यूब और क्या पड़ता है इसका असर ? सेक्स लाइफ का आनंद और गर्भधारण करना चाहती हैं लेकिन सब कुछ ठीक नहीं है ? नियमित माहवारी के बावजूद आपको नहीं पता कि आप गर्भधारण क्यों नहीं कर पा रहीं हैं ? इसका कारण ब्लॉक्ड यानि बंद ट्यूब्स हो सकती हैं। ब्लॉक्ड ट्यूब्स का मतलब है कि फैलोपियन ट्यूब में कोर्द दिक्कत है। ट्यूब की संरचना जैसे मार्ग से गर्भाश्य और अंडाश्य जुड़ा होता है जिसे फैलोपियन ट्यूब कहा जाता है। गर्भधारण करने के लिए फैलोपियन ट्यूब अहम भूमिका निभाती हैं। अगर आपकी फैलापियन ट्यूब्स ब्लॉक हैं तो स्पर्म , अंडाशय तक नहीं पहुंच पाते हैं और इस तरह आपको गर्भधारण करने में दिक्कत आती है। अगर आपकी माहवारी भी नियमित है और आप गर्भधारण करने के लिए स्वस्थ हैं लेकिन आपकी फैलोपियन ट्यूब्स ब्लॉक है तो आपको प्राकृतिक तरीके से गर्भधारण करने में समस्या आती है। ट्यूब्स क्यों हो जाती हैं ब्लॉक ? गायनेकोलॉजिस्ट की मानें तो ट्यूब्स के ब्लॉक होने के पीछे तीन मुख्य कारण होते हैं। ये कारण हैं इंफेक्शन , एंडोमेट्रियोसिस और सर्जरी। इन त...
after age 40 sure take a plan for your better health
ReplyDelete